नोएडा में छत से गिरकर चार साल की बच्ची की मौत
बच्ची की पहचान कंचन के तौर पर हुई है और वह बीती रात अपने घर की छत पर खेल रही थी।
सांकेतिक फोटो
नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के छिजारसी कॉलोनी में रहने वाली चार साल की बच्ची छत से गिर गयी जिससे इस घटना में उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर- 63 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि बच्ची की पहचान कंचन के तौर पर हुई है और वह बीती रात अपने घर की छत पर खेल रही थी।
उन्होंने बताया कि खेलते-खेलते वह छत से नीचे गिर गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में बच्ची की मौत हो गई । थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।