Mahakumbh News:महाकुंभ के लिए गंगा पर बनेंगे 30 पीपा पुल, 40 करोड़ श्रद्धालु हो सकते हैं शामिल
2019 कुंभ में लगभग 24 करोड़ श्रद्धालुओं के सुचारू आवागमन के लिए 22 पीपा पुलों का निर्माण किया गया था।
Mahakumbh News In Hindi:विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम महाकुंभ के अवसर पर तीर्थयात्रियों के आवागमन के लिए गंगा पर 30 पीपा पुल बनाये जायेंगे। मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ में करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। भारी भीड़ को देखते हुए, मेला प्रशासन तीर्थयात्रियों की आसान आवाजाही के लिए गंगा और यमुना नदियों पर 30 पीपा पुलों का निर्माण करेगा।
30 नवंबर तक सभी पीपा पुल पूरे हो जायेंगे। 2019 कुंभ में लगभग 24 करोड़ श्रद्धालुओं के सुचारू आवागमन के लिए 22 पीपा पुलों का निर्माण किया गया था। उन्होंने कहा कि पहली बार त्रिवेणी, काली और अक्षैवट मार्ग पर दो-दो की जगह तीन-तीन पुल बनाये जायेंगे। तीनों स्थानों पर एक प्रवेश पुल, एक प्रस्थान पुल और एक विशेष पुल होगा। ज्यादा भीड़ होने पर तीसरे पुल का इस्तेमाल किया जाएगा।
नागावासुकी से आगे एक पुल होगा जबकि अरेल में दो और फाफामऊ में दो अतिरिक्त पुल बनाए जाएंगे। निर्माण विभाग निर्माण खंड 4 कुंभ मेले को देखते हुए पीपा पुल का निर्माण कार्य सोमवार से शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि पुरानी जीटी रोड पर दो पीपा पुल और गंगोली शिवाला व हरिश्चंद्र मार्ग पर एक-एक पुल का निर्माण शुरू हो गया है।
उन्होंने कहा कि मंगलवार से चार और पुलों का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा। झूंसी की ओर दो पुलिया बनाने का काम पिछले एक सप्ताह से चल रहा है। उन्होंने बताया कि पुल निर्माण स्थल पर चोकर प्लेट बिछाने का काम भी चल रहा है।
बता दें कि पीपा ब्रिज को पोंटून ब्रिज के नाम से भी जाना जाता है। इस पुल के नीचे पानी पर एक पोंटून जैसी संरचना रखी गई है, जो इसे पानी में स्थिर रखती है। यह पानी में नहीं डूबता। मुख्य स्नान मेले के अलावा इस पर पैदल चलने के अलावा चार पहिया वाहन भी चलते हैं।
(For more news apart from 30 Pipa bridges will be built on Ganga for Mahakumbh News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)