Uttar Pradesh News: अखिलेश यादव ने पिता मुलायम सिंह यादव की 85वीं जयंती पर किया प्रतिमा का अनावरण

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

नेताजी की जयंती पर हम सबका उनको कोटि-कोटि नमन!- अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav unveiled statue father Mulayam Singh Yadav news in hindi

Uttar Pradesh News In Hindi : समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के अवसर पर उनके बेटे और वर्तमान पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार (22 नवंबर) को लखनऊ में दिवंगत नेता की प्रतिमा का अनावरण किया।

जारी सूचना के अनुसार, दिवंगत समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा को तमिलनाडु के यादव महासभा के अध्यक्ष जे. रामचंद्रन लेकर आए थे और उनकी 85वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान इसका अनावरण किया गया। इस अवसर पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ पार्टी के वरिष्ठ गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

अखिलेश यादव ने अपने पिता को किया याद

गौरतलब है कि नेताजी की जयंती के अवसर पर अखिलेश यादव ने अपने पिता को याद किया। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "नेताजी की जयंती हम सभी के लिए समाजवादी मूल्यों के प्रति अपने संकल्प को दोहराने का 'शपथ-दिवस' है।"

उन्होंने कहा, "आज लोगों में जो सामाजिक चेतना और जागरूकता आई है, उसकी जमीन नेताजी और उनके समर्पित लोगों ने ही तैयार की थी। आज हम सबकी जिम्मेदारी है कि उनके द्वारा बोए गए सैद्धांतिक बीजों और उनके द्वारा रोपे गए वैचारिक पौधों को और भी अधिक सकारात्मक वातावरण प्रदान करें, ताकि समानता, सद्भाव और सबकी उन्नति का मार्ग प्रशस्त हो सके और सभी भेदभावों को मिटाकर विकास की दिशा को देश के अंतिम व्यक्ति से प्रथम व्यक्ति तक बदला जा सके।"

(For More News Apart From Akhilesh Yadav unveiled statue father Mulayam Singh Yadav News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)