बलिया में नाबालिग किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

पुलिस के अनुसार, नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव से एक 14 वर्षीया किशोरी को 18 फरवरी को अगवा कर लिया गया।

Minor girl kidnapped and raped in Ballia, accused arrested

बलिया (उप्र) : बलिया जिले के नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव से एक 14 वर्षीया किशोरी को कथित रूप से अगवा कर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार, नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव से एक 14 वर्षीया किशोरी को 18 फरवरी को अगवा कर लिया गया। इस मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर भारतीय दण्ड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) बृजेश सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि पुलिस ने थाना क्षेत्र के डिहवा गांव से हरिकेश (21) को गिरफ्तार करने के साथ ही किशोरी को बरामद कर लिया।

उन्होंने किशोरी के बयान का हवाला देते हुए बताया कि हरिकेश किशोरी को अगवा कर ले गया तथा उसके साथ बलात्कार किया। किशोरी के बयान के आधार पर पुलिस ने मामले में दुष्कर्म संबंधी धारा और पॉक्सो एक्ट की धारा जोड़ी है।