'अभी जिंदा हूं तो जी लेने दो...' गाने पर प्रसव कक्ष में झूमीं नर्स, वीडियो वायरल, जांच के आदेश

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"

Nurse dancing in the delivery room on the song 'Abhi Zinda Hoon To Jee Lene Do...', video viral,

बदायूं (उप्र): उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के एक स्वास्थ्य केंद्र के प्रसव कक्ष में एक नर्स का 'अभी जिंदा हूं तो जी लेने दो...' गाने पर डांस करले हुए  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियों में सिर पर ग्लूकोज की बोतल रखकर शराबी की एक्टिंग कर रही है. वीडियो वायरल होने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बृहस्पतिवार को मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

बता दें कि वीडियो सहसवान स्थित एक स्वास्थ्य केंद्र के प्रसव कक्ष की है.  डांस कर रही नर्स का नाम आकांक्षा बताया जा रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रदीप कुमार वार्ष्णेय ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं, शुरुआती जांच में पता चला है कि वह वीडियो होली के दौरान का है।

वार्ष्णेय ने कहा, "नर्स को स्वास्थ्य केंद्र में डांस नहीं करना चाहिए था। यह अनुशासनहीनता है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"