नोएडा में बालिका गृह से दो किशोरी लापता, मामला दर्ज
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Two teenage girls missing from girl's home in Noida, case registered
नोएडा : थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर 72 स्थित उद्ययन केयर बालिका गृह से दो नाबालिग लड़कियां लापता हो गई हैं। इस मामले में संस्था के पदाधिकारी ने थाना सेक्टर- 113 में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि सेक्टर 72 स्थित उद्ययन केयर बालिका गृह से 21 मार्च की रात्रि आठ बजे के आसपास दो लड़कियां किरण (14) तथा अनुष्का (16) दूसरी मंजिल पर स्नान गृह की खिड़की का शीशा निकालकर कपड़े की सहायता से नीचे उतर कर कहीं चली गईं।.
थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में रितु रविंद्रन ने थाना सेक्टर-113 में दोनों किशोरियों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।