Railway officials pushed train news:ट्रेन के इंजन को रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने लगाया धक्का, VIDEO हुआ VIRAL
दरअसल डी.पी.सी ट्रेन अचानक खराब हो गई और 'शंटिंग' इंजन की कमी के कारण रेलवे कर्मचारियों को इसे लूप लाइन पर धकेलना पड़ा।
Railway officials pushed train news in hindi:आपने अक्सर लोगों को सड़क पर खराब कारों को धक्का लगाते हुए तो देखा होगा, लेकिन शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास एक अजीब घटना देखने को मिली, जब भारतीय रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी ट्रैक का निरीक्षण करने पहुंचे, तो वे सभी ट्रेन के इंजन को धक्का देते हुए नजर आए। दरअसल डी.पी.सी ट्रेन (इंजन सहित कोच) अचानक खराब हो गई और 'शंटिंग' इंजन की कमी के कारण रेलवे कर्मचारियों को इसे लूप लाइन पर धकेलना पड़ा।
जिसका वीडियो किसी शख्स ने बना कर सोशल मीडिया पर बना कर डाल दिया और अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वहीं इसको लेकर अब राजनीति भी की जा रही है। जिस घटना की समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस ने राजनीतिक फायदा उठाने में देर न करते हुए इस घटना पर सरकार की आलोचना की है।
वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक वायरल वीडियो पोस्ट किया और लिखा, ''रेल मंत्री को तुरंत बुलाओ, उन्हें भी धक्का दो! ऐसा लगता है कि आज बीजेपी की 'डबल इंजन सरकार' को चुनावी बॉन्ड से हवा नहीं मिल रही है, इसलिए लोग अमेठी के निहालगढ़ चौराहे पर धक्का लगाने को मजबूर हैं।
(For more news apart from Railway officials and employees pushed the engine of the train News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)