Pilibhit Encounter: पीलीभीत में एनकाउंटर; तीन आकंती ढ़ेर, यूपी और पंजाब पुलिस को मिला कामयाबी
यह मुठभेड़ थाना पूरनपुर के अंतर्गत हुई।
Pilibhit Encounter UP- Punjab Police killed three Khalistani terrorists News In Hindi: यूपी के पीलीभीत में उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में तीन खालिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया है. जानाकारी के अनुसार तीनों आतंकी खालिस्तानी कमांडो फोर्स के थे। बता दे कि इन तीन अपराधियों ने पंजाब के गुरदासपुर चौकी पर ग्रेनेड फेंका था।
पुलिस ने एक बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने तीन अपराधियों के साथ मुठभेड़ की। इस मुठभेड़ में तीनों मारे गए. पुलिसकर्मियों ने मौके से दो एके 10, 19 बंदूकें और दो ग्लॉक पिस्तौल बरामद कीं।
यह मुठभेड़ थाना पूरनपुर के अंतर्गत हुई। गोलीबारी में आतंकवादी गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए सीएचसी पूरनपुर अस्पताल भेजा गया, लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
खालिस्तानी आतंकवादियों का विवरण:
मारे गए आतंकवादियों के नाम
1. गुरविंदर सिंह पुत्र गुरुदेव सिंह, उम्र लगभग 25 वर्ष, निवासी मोहल्ला कलानूर थाना कलानूर, जिला गुरदासपुर, पंजाब का रहने वाला .
2. वीरेन्द्र सिंह उर्फ रवि पुत्र रणजीत सिंह उर्फ जीता उम्र करीब 23 वर्ष, थाना कलानूर, जिला गुरदासपुर, पंजाब का रहने वाला.
3. जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह, उम्र लगभग 18 वर्ष, थाना कलानूर, जिला गुरदासपुर, पंजाब का रहने वाला.
पुलिस ने ये हथियार किए बरामद :
दो एके राइफलें,
दो ग्लॉक पिस्तौल
कारतूसों की बड़ी मात्रा
(For more news apart from Pilibhit Encounter UP- Punjab Police killed three Khalistani terrorists News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)