बरेली में 27 लाख रुपये की जाली मुद्रा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

इनके चार साथी फरार हो गए।

Fake currency worth Rs 27 lakh recovered in Bareilly, three smugglers arrested

बरेली (उप्र) : उत्तर प्रदेश के कई जिलों और उत्तराखंड तथा दिल्‍ली में जाली भारतीय मुद्रा का धंधा करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 27 लाख रुपये की जाली मुद्रा बरामद की गयी है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

बरेली के पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार चौरसिया ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की मेरठ और बरेली इकाई तथा भोजीपुरा पुलिस के संयुक्त अभियान में बृहस्पतिवार शाम भरपरा खजुरिया गांव के बंद पड़े ईंट के भट्टे पर छापा मारकर 27 लाख रुपये की जाली मुद्रा बरामद की गयी और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

चौरसिया ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान सद्दाम हुसैन, गुरनाम सिंह और हरबंस सिंह उर्फ सोनू के रूप में हुई है। इनके चार साथी फरार हो गए। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में भोजीपुरा थाने में मामला दर्ज किया गया और शुक्रवार को उन्हें जेल भेज दिया गया।