Kasganj Accident News: कासगंज में गंगा स्नान जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में गिरी, 19 की मौत, दर्जनों...
जानकारी है कि स्नान करने वाले लोगों में महिलाओं के साथ-साथ कई बच्चे भी शामिल थे।
UP, Kasganj Accident News: राज्य में शनिवार सुबह एटा के गांव कसा पूर्वी से गंगा स्नान के लिए जा रहे ग्रामीणों का एक ट्रैक्टर बदायूं हाईवे स्थित तालाब में जा गिरा , जिससे 19 लोगों की मौ की खबर है। वहीं हादसे में दर्जनों के घायल होने की पुष्टी की गई है. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मरने वालों की गिनती बढ़ सकती है.
मिली जानकारी के अनुसार एटा के जैथरा थाना क्षेत्र कसा पूर्वी गांव से आज सुबह करीब दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीण ट्रैक्टर पर सवार होकर कादरगंज गंगा घाट पर स्नान करने की इच्छा से निकले थे। वहीं सुबह लगभग 11 बजे दरयाबगंज के नजदीक हाईवे पर अचानक ट्रैक्टर की कपलिंग टूट गई और ट्रैक्टर और ट्राली अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी. जानकारी है कि स्नान करने वाले लोगों में महिलाओं के साथ-साथ कई बच्चे भी शामिल थे।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मची और फिर हाईवे से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलतचे ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से तालाब से लोगों को बाहर निकाला। दोपहर 12 बजे तक 15 शव निकाले जा चुके थे। बाद में फिर चार शव और बरामद किए गए। मृतकों की संख्या बढ़कर 19 तक हो चुकी है, वहीं संख्या बढ़ने का अनुमान है।
बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को पचास-पचास हजार रुपये आर्थिक मदद की घोषणा की है।
(For more news apart fromTractor trolley of devotees going to take bath in Ganga fell into the pond in Kasganj, UP, 19 died news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)