UP Police Recruitment Exam:UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द,विपक्ष बोला- युवाओं की जीत, भाजपा के प्रपंच की हार
छह माह के भीतर दोबारा परीक्षा कराने का आदेश दिया गया है।
UP Police Recruitment Exam 2023 Cancelled: योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रश्नपत्र लीक के आरोपों के बाद हाल ही में आयोजित पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द कर दी। छह माह के भीतर दोबारा परीक्षा कराने का आदेश दिया गया है। सरकार ने शनिवार को आरोपों की विशेष कार्य बल (एसटीएफ) से जांच कराने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पोस्ट कर लिखा कि, Uppolice आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं। परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।
बता दें कि 17 और 18 फरवरी को आयोजित परीक्षा में राज्य भर में 48 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे। भर्ती परीक्षा में अनुचित साधन अपनाने या उनका उपयोग करने की योजना बनाने के आरोप में पूरे उत्तर प्रदेश में पुलिस ने 240 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया और हिरासत में लिया। जिसके बाद मामले में पुलिस की और से लगातार कार्रवाई की जा रही हैं।
विपक्ष ने घेरी प्रदेश की योगी सरकार
वहीं इसको लेकर अब लगातार विपक्ष भी प्रदेश सरकार पर निशाना साधता नजर आ रहा है। बता दे कि इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सरकार के इस बयान के बाद सरकार को जमकर घेरा, उन्होंने कहा, ''युवाओं की ताकत के आगे सरकार को झुकना पड़ा, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गई. कल तक सरकार में बैठे लोग पेपर लीक को नकारने की कोशिश में बयानबाजी कर रहे थे. युवाओं की ताकत के सामने उनका झूठ टिक नहीं सका, आज परीक्षा रद्द कर दी गई।”
वहीं इसको लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी परीक्षा रद्द करने को लेकर सरकार पर पोस्ट कर तंज कसा, उन्होंने पोस्ट कर लिखा, यूपी पुलिस आरक्षी परीक्षा का निरस्त होना युवाओं की जीत है और भाजपा सरकार के प्रपंचों की हार।पहले तो भाजपाई कह रहे थे पेपर लीक ही नहीं हुए तो अब कैसे मान लिया। इसका मतलब अधिकारी और अपराधी मिले हुए थे और सरकार भी पीछे से अपना हाथ उनके सिर पर रखे हुई थी। लेकिन तमाम सबूतों के आगे चुनाव में ऐतिहासिक हार से बचने के लिए सरकार झुकने पर मजबूर हुई है।
(For more news apart from UP police constable recruitment exam cancelled, opposition said - "victory" of youth, defeat of BJP government's "propaganda" News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)