प्रयागराज के डिप्टी सीएमओ ने की आत्महत्या, होटल के कमरे में पंखे से लटका मिला शव
डिप्टी सीएमओ के इस तरह से आत्महत्या कर लेने से इलाके में सनसनी फैल गई है।
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) कार्यालय में तैनात डिप्टी सीएमओ सुनील सिंह ने होटल के कमरे में सुसाइड कर लिया। उन्होंने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मिली जानकारी के मुताबिक घटना का कारण पारीवारिक कलह बताया जा रहा है।
बता दें कि डिप्टी सीएमओ सुनील सिंह मूल रूप से वाराणसी के रहने वाले थे। उनकी उम्र करीब 46 साल थी। वो प्रयागराज के विट्ठल होटल में ठहरे हुए थे। उनका शव को होटल के कमरे में पंखे से लटका पाया गया। बता दें कि पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि इस समय डिप्टी सीएमओ सुनील सिंह संचारी रोग अभियान के नोडल अधिकारी का कार्यभार संभाल रहे थे। डिप्टी सीएमओ के इस तरह से आत्महत्या कर लेने से इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों की पड़ताल शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार सुनील सिंह पिछले दिनों घरेलू कलह के चलते काफी परेशान चल रहा था.ऐसे में उनकी आत्महत्या ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. मामले की अच्छी तरह से जांच के बाद ही अधिक जानकारी सामने आएगी।