‘वन रैंक, वन पेंशन’ में संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी, योगी ने मोदी के प्रति जताया आभार

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

उन्होंने कहा, '' 25 लाख से अधिक पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों को लाभान्वित करने वाले इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक आभार।'

Approval of amendment proposal in 'One Rank, One Pension', Yogi expressed gratitude to Modi

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से रक्षा बलों के कर्मियों एवं परिवार पेंशनधारकों के लिए ‘वन रैंक, वन पेंशन’ (ओआरओपी) के प्रावधानों में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद शनिवार को खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल से प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा, '' केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 'वन रैंक, वन पेंशन' के तहत सशस्त्र बलों के कर्मियों/ परिवार पेंशनधारकों की पेंशन में अगले पुनरीक्षण को मिली मंजूरी अभिनंदनीय है।''

उन्होंने कहा, '' 25 लाख से अधिक पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों को लाभान्वित करने वाले इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक आभार।''

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रक्षा बलों के कर्मियों एवं परिवार पेंशनधारकों के लिए ‘वन रैंक, वन पेंशन’ (ओआरओपी) के प्रावधानों में संशोधन के प्रस्ताव को शुक्रवार को मंजूरी दे दी ।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्‍ली में संवाददाताओं को बताया कि इसका लाभ परिवार पेंशनधारकों के साथ युद्ध में शहीद होने वाले जवानों की विधवाओं एवं दिव्यांग पेंशन धारकों को भी मिलेगा । यह एक जुलाई 2019 से प्रभावी होगी।