युवक बना महिला तांत्रिक, अंधविश्वास के जाल में फंसाकर लूटा पूरा गांव
मामला पूरनपुर थाना क्षेत्र के सिरसा गांव का है
पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से एक बड़ा ही अनोखा मामला सामने आया है। जहां तंत्र-मंत्र और जादू टोना के चक्कर में एक पूरा गांव बहुत बड़ी ठगी का शिकार हो गया है। मामला पूरनपुर थाना क्षेत्र के सिरसा गांव का है , यहां एक तांत्रिक ने लोगों से लाखों रुपये की ठगी की और जब सभी को इस बात का पता चला तो बाबा मौके से फरार हो गया. बता दें कि तांत्रिक का वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें तांत्रिक लाखों रुपये की गड्डियां लेते हुए दिखाई दे रहा है।
जानकारी के अनुसार सिरसा गांव में कुछ समय पहले शाहजहांपुर जिले का करण सिंह कुशवाहा (27 साल) किराए के घर में रह रहा था. और धीरे धीरे गांव की महिलाओं से मेल जोल बढ़ाने गला। बता दें कि करण महिला की तरह सज-धजकर पूजा पाठ करता था। गांव की महिलाएं उसे तांत्रिक बाबा समझ कर अपना दुख बताने लगीं. फिर करण झाड़ - फुंक करने लगा और वह गांव में एक फेमस तांत्रिक बन गया।
करण ने जादू-टोना कर एक ग्रामीण की जमीन को अपने नाम करा लिया. उस जमीन पर एक बड़ा आश्रम का निर्माण गांव वालों के सहयोग से कराने लगा. कभी बाबा बनकर, तो महिला बनकर गांव की सीधी साधी महिलाओं को बेवकूफ बनाने लगा और धीरे-धीरे करण ने गांव वालों से तंत्र-मंत्र कर लाखों रुपये ऐंठ लिए.
उसने गांव वालों को पूरी तरह अपने वश में कर लिया था कई महिलाएं अपनी जमीन, तो कोई अपना जेवर बाबा को अर्पित कर देती थी. गांव की पीड़ित धनाबती देवी ने बताया, बाबा ने हम लोगों से जमीन ले ली. बाबा ने कहा कि हम आश्रम बनाएंगे. हम लोगों ने आधार कार्ड बाबा को जमा कर दिए और 100-100 रुपये भी जमा किए. बाबा ने कहा हम सभी लोगों को एक हजार 500 रुपये हर महीने आश्रम से मिलेंगे. हम भी लालच में बाबा के पास चले गए. फिर बाबा भाग गया.
ठगी का पता चलते ही गांव की सभी महिलाएं पुलिस के पास पहुंची और शकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की शकायत दर्ज कर ढोंगी बाबा को गिरफतार कर लिया है