नोएडा में विवाहिता ने की खुदकुशी
पुलिस महिला के पति से पूछताछ कर रही है।
Married woman committed suicide in Noida
नोएडा : उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले के सदरपुर कॉलोनी में रहने वाली एक विवाहिता ने कथित रूप से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस महिला के पति से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि महिला की डेढ़ वर्ष पूर्व शादी हुई थी और पुलिस ने मजिस्ट्रेट से पंचनामा भरवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना सेक्टर -39 के प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने बताया कि मृतका की पहचान कुमारी खुशी (23) के तौर पर हुई है।
चाहर के मुताबिक, मृतका के पति विवेक सिंह ने पुलिस को बताया है कि उसका किसी बात को लेकर खुशी से झगड़ा हो गया था और उसने अपनी पत्नी का मोबाइल फोन तोड़ दिया था। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद पत्नी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।