Uttar Pradesh news: मुजफ्फरनगर में यूपी रोडवेज बस की एसयूवी से टक्कर, 2 की मौत, कई घायल
हादसा रविवार रात को हुआ जब एसयूवी हरिद्वार से गाजियाबाद जा रही थी।
Uttar Pradesh news: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक दुखद हादसा पेश आया हैं। बता दें कि इस दौरान मुजफ्फरनगर में गंगा नहर रोड पर उत्तर प्रदेश रोडवेज बस और एसयूवी की टक्कर का मामला सामने आया हैं। वहीं जानकारी के मुताबिक इस दौरान इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है।
वहीं मामले में जानकारी के मुताबिक हादसा रविवार रात को हुआ जब एसयूवी हरिद्वार से गाजियाबाद जा रही थी। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अंकुर त्यागी और मोंटी के रूप में हुई है।
भोपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेलद्रा और निरगाजनी गांवों के बीच उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की बस ने उन्हें टक्कर मार दी। वहीं एसयूवी हरिद्वार से गाजियाबाद जा रही थी।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद बस चालक अपना वाहन छोड़कर भाग गया। थाना प्रभारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
फिलहाल इस मामले में पुलिस ने जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। ऐसे में देखना होगा की इस मामले में जांच के बाद और क्या कुछ निकल कर सामने आता है।
(For more news apart from UP Roadways bus collides with SUV in Muzaffarnagar News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)