बलिया : खेत की सिंचाई कर रहे थे पिता-पुत्र, तभी मौत ने लगा लिया गले, परिवार में पसरा मातम
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बलिया (उप्र) : बलिया जिले में बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार सुबह खेत में काम कर रहे पिता-पुत्र की बिजली करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार बैरिया थाना क्षेत्र के टेंगरही गांव के वकील शर्मा (55) चांदपुर गांव में मूंग की खेती करते थे।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद उस्मान ने बताया कि वकील शर्मा ने अपने खेत में पशुओं को आने से रोकने के लिए खेत के चारों तरफ छोटे खंभे लगा रखे थे और मंगलवार सुबह जब वह अपने पुत्र श्याम प्रकाश शर्मा (21) के साथ खेत की सिंचाई कर रहे थे, तभी वह खम्भे में प्रवाहित हो रहे बिजली करंट की चपेट में आ गए।
उस्मान ने बताया कि श्याम प्रकाश शर्मा अपने पिता को बचाने के लिए आगे बढ़ा तो वह भी करंट की चपेट में आ गया। पुलिस के अनुसार ग्रामीण झुलसे पिता-पुत्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सोनबरसा ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सीओ ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। श्याम प्रकाश बीए का छात्र था।