Uttar Pradesh News: अमरोहा में छात्रों से भरी स्कूल बस पर गोलीबारी, जांच जारी
घटना अमरोहा के नगला ठाकुरद्वारा रोड पर हुई।
Uttar Pradesh News In Hindi: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से गोलीबारी का मामला सामने आया है। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक अमरोहा में एक स्कूल बस पर गोलीबारी और ईंट-पत्थर फेंके गए। घटना अमरोहा के नगला ठाकुरद्वारा रोड पर हुई। पुलिस ने बताया कि बाइक सवारों ने बस को रुकवाया और उनमें से एक ने गोली चलाई और दूसरे ने बस पर गोली चलाई। घटना के वक्त बस में करीब 35 बच्चे सवार थे। यह बस एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल की है। बताया जा रहा है कि यह स्कूल एक बीजेपी नेता का है।
मीडिया को दिए गए एक बयान में अमरोहा के पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने कहा, "एक स्कूल बस चालक ने आज सुबह अधिकारियों को सूचित किया कि स्कूल जाते समय दो या तीन व्यक्तियों ने बस को रोका और खिड़की से चालक पर गोली चलाई। वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
फिलहाल सामने आई जानकारी के मुतचाबिक यह आपसी रंजिश का मामला है और ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है। ड्राइवर के मुताबिक, उन्होंने उसका एक किलोमीटर तक पीछा किया और गाड़ी पर दो गोलियां चलाईं।
(For more news apart from Firing On School Bus Full Of Students In Amroha News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)