Uttar Pradesh Accident News: शादी से लौट रह 5 बरातियों की सड़क हादसे में मौत
पुलिस ने बताया कि बोलेरो सवार सभी लोग एक शादी में शामिल होकर लौट रहे थे.
Uttar Pradesh Hardoi Accident News in Hindi: उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक भयानक सड़क दुर्घटना में 5 बरातियों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सभी लोग कार में सवार होकर शादी समारोह में शामिल होकर वापस आ रहे थे, इसी दौरान बोलेरो और बस के बीच टक्कर हो गई.
पुलिस ने बताया कि मलवां कोतवाली क्षेत्र के कटरा बिल्हौर हाईवे पर बोलेरो कार और बस की टक्कर हो गई. इस हादसे में 5 बरातियों की मौत हो गई है जबकि 4 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि बोलेरो सवार सभी लोग एक शादी में शामिल होकर लौट रहे थे.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए प्रशासन को घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जिले के आला अधिकारियों को भी मौके पर पहुंचने का आदेश दिया है.
(For More News Apart From Uttar Pradesh Hardoi Accident News in Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)