CM आवास के पास युवक ने लगाई खुद को आग, अस्पताल में भर्ती

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

 पुलिस आत्मदाह के कारणों की जानकारी कर रही है।

The young man set himself on fire near CM's residence

लखनऊ ; लखनऊ के गौतम पल्‍ली क्षेत्र में स्थित मुख्‍यमंत्री आवास के पास एक व्‍यक्ति ने बुधवार को आत्‍मदाह करने की कोशिश की। समय रहते पुलिस ने कंबल डालकर आग को बुझा लिया। झुलसे युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है।

 पुलिस आयुक्‍त अरविंद कुमार वर्मा ने यहां बताया कि उन्‍नाव के रहने वाले आनंद मिश्रा नामक व्‍यक्ति  सीएम आवास के पास घूमता हुआ आया। माचिस से आग लगा ली। लेकिन पास में मौजूद लोगों ने समय रहते उसे रोक लिया और अस्‍पताल पहुंचाया।

सूत्रों के मुताबिक मिश्रा मामूली रूप से झुलस गया है और उसका इलाज किया जा रहा है और उसकी हालत स्थिर है। पुलिस आत्मदाह के कारणों की जानकारी कर रही है।

बता दें कि खिलाफ पिछले सप्‍ताह भाजपा के एक विधायक को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था, उसका आरोप है कि पुलिस इस मामले में उसे प्रताड़ित कर रही है। उन्‍नाव पुलिस को मिश्रा के आरोपों के बारे में जानकारी दे दी गयी है।