UP: जीभ की सर्जरी कराने आए ढाई साल के बच्चे का डॉक्टर ने कर दिया खतना, जांच के आदेश

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

यह कार्रवाई 24 घंटे के अंदर करने का निर्देश दिया गया है.

Doctors perform circumcision instead of tongue surgery on 2-year-old

बरेली: तोतलेपन का इलाज कराने बरेली के एक निजी अस्पताल में आए ढाई साल के बच्चे का खतना किए जाने के मामले को उत्तर प्रदेश सरकार ने गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच के लिए एक टीम गठित की है. यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (जिनके पास स्वास्थ्य विभाग भी है) ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा, ''बरेली जिले के एम.खान अस्पताल में जीभ की सर्जरी के बजाय एक बच्चे की खतना की घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है।'' इसके संज्ञान में मैंने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर जांच कराने का निर्देश दिया है।

पाठक ने बताया कि यदि शिकायत सही पाई गई तो बरेली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करने और उक्त अस्पताल का पंजीकरण तत्काल प्रभाव से रद्द करने और इसकी पूरी रिपोर्ट उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है। यह कार्रवाई 24 घंटे के अंदर करने का निर्देश दिया गया है.

इस बीच, बरेली के जिलाधिकारी शिवकांत द्विवेदी ने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच टीम की रिपोर्ट के बाद ही अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि घटना के दिन ही तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन कर दिया गया था.मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि एक परिवार अपने बच्चे के तोतलेपन का के इलाज के लिए एम खान अस्पताल ले गया था।