Uttar Pradesh News: मुजफ्फरनगर में संदिग्ध हालत में मिले दो महिलाओं के शव, पुलिस ने...
पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी और कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
Uttar Pradesh News, Bodies of two women found in suspicious condition in Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को पुलिस ने मां-बेटी समेत दो दलित महिलाओं के शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किये हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी और कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक (अपराध) प्रशांत कुमार ने पत्रकारों को बताया कि बुढ़ाना थाना क्षेत्र के हरियाखेड़ी गांव में मंगलवार को अनुसूचित जाति के विजय की पत्नी मिथिलेश (50) और उसकी बेटी मुकेश (19) का शव संदिग्ध परिस्थिति..यों में मिला। कुमार ने बताया कि सूचना पर क्षेत्राधिकारी सहित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
ये भी पढे़े : Who is Saveera Parkash: पाकिस्तानी सियासत में हिंदू महिला की एंट्री, जानें कौन हैं डॉ. सवीरा प्रकाश
उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह घटना तब हुई जब पीड़ित महिलाएं घर में सो रही थी और परिवार के बाकी सदस्य भी घर के दूसरे कमरों में सो रहे थे। उनके शव अलग-अलग हालत में पाए गए। पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।