पहलगाम से लौटी महिला का दावा, हमले से पहले पहलगाम में आतंकियों के साथ हुई थी मुलाकात, हमसे धर्म के बारे में पूछा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

जौनपुर निवासी मॉडल एकता तिवारी अपने परिवार के साथ पहलगाम घूमने गई थीं।

Pahalgam Terror Attack Model Ekta Tiwari News In Hindi

Pahalgam Terror Attack Model Ekta Tiwari News In Hindi: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. हमले में 26 आम लोगों की जान चली गई थी और कई घायल हो गए थे। इस हमले के कारण देश भर के लोगों में गुस्सा फैला हुआ है. वहीं भारत सरकार ने भी कड़े कदम उठाए है. हमले के बाद भारत- पाकिस्तान  में तनाव बढता जा रहा है. 

आतंकवादियों ने वहां घूमने गए आम निहत्थे लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी की। गोलीबारी  की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए है जो लोगों में आतंकियों के खिलाफ गुस्सा पैदा कर रहे है. वहीं इस बीच मॉडल एकता तिवारी ने चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने दावा किया कि हमले से ठीक पहले उनकी मुलाकात दो संदिग्ध आतंकवादियों से हुई थी, जो खच्चर चालक बनकर उनके साथ पहलगाम आए थे।

जौनपुर निवासी मॉडल एकता तिवारी अपने परिवार के साथ पहलगाम घूमने गई थीं। हाल ही में एक मीडिया हाउस से बातचीत में उन्होंने बताया कि खच्चर मालिकों का व्यवहार उन्हें शुरू से ही अजीब लगा, इसलिए उन्होंने चुपचाप उनका वीडियो बना लिया।

एकता ने कहा, 'हम 21 अप्रैल को पहलगाम से लौटे थे। अब जब मैं सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी स्केच देखती हूं, तो मुझे ऐसा लगता है कि मैं बाल-बाल बच गई।' उन्होंने पूरी घटना को बहुत भयावह अनुभव बताया।

मॉडल एकता तिवारी ने बताया कि शुरुआत में उन्होंने खच्चर की सवारी के लिए एक स्थानीय एजेंट से बात की थी, लेकिन समय बीतने के साथ ही कुछ अज्ञात लोगों ने उनसे संपर्क किया। उन्होंने उससे अजमेर के बारे में पूछना शुरू किया, फिर अमरनाथ यात्रा, धर्म और विवाह के बारे में सवाल पूछे।

एकता ने बताया कि वह डर के कारण सच नहीं बता सकी। उनमें से एक व्यक्ति खुद को कुरान का शिक्षक बता रहा था और बार-बार धर्म के बारे में बात कर रहा था, जिससे वह काफी असहज महसूस कर रही थी। 

एकता ने बताया कि हम कई जगहों पर धूमें,  हम सोनमर्ग और श्रीनगर में भी गए। इसके बाद हम पहलगाम गए. पहलगाम में पहाड़ी पर धूमने के लिए महने खच्चर किया. जाते समय हमें दो लोग मिले वो हमलोगों से बात कर रहे थे. फिर वो हमसे बात करने लगे. उसने मुझसे पूछा कि आप कहा है , आप क्या करती है.  वो हमसे बाते करने लगे वो अहमे पूछने लगे कि आप कितने लोग है. 

फिर उन्होंने पूछा कि आप शादीशुदा हैं या नहीं। मैंने कहा, मेरे पति मेरे साथ नहीं आए हैं.  मैं मेरे भाई-बहन के साथ ही आई हूं. फिर उन्होंने पूछा कि आप कि धर्म से हो. मैंने बताया कि मैं हिंदू हूं और मेरे साथ वाले मुस्लिम है.इसके बाद उन्होंने पूछा कि क्या आप कभी अमरनाथ जाना चाहेंगी? मैंने कहा- हां, लेकिन वहां जाने के लिए रजिस्ट्रेशन होता है और मुझे नहीं पता कि कैसे होता है। इस पर उन्होंने कहा, आपको रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है, मैं सीधे दर्शन करवा दूंगा। जब मैंने उनसे कॉन्टैक्ट नंबर मांगा तो उन्होंने देने से मना कर दिया। बोले- बस तारीख बता देना। यही बात मुझे संदिग्ध लगी।

फिर उन्होंने पूछा, क्या आपने कभी कुरान पढ़ी है? मैंने मना किया। उन्होंने कहा, क्यों नहीं पढ़ी? तो मैंने बताया कि मेरे सभी दोस्त मुस्लिम हैं, मैं उनसे सीख लूंगी। साथ ही कहा, मुझे उर्दू नहीं आती, इसलिए नहीं पढ़ पाई। यही से बहस शुरू हो गई, जब वह बार-बार धर्म और कुरान की बातें कर रहे थे। तब हमें उन पर शक होने लगा। उन्होंने अपने पैर के मोजे में एक छोटा सा फोन छिपा रखा था, जिससे वह बात कर रहे थे। हमें लगा कि कुछ गड़बड़ है।

उसने फोन पर कहा, प्लान ए फेल हो गया है, अब प्लान बी शुरू होगा। 35 बंदूकें भेजी हैं, घाटी में रखी हुई हैं। लड़का उन्हें लेने गया है। जो फोन पर बात कर रहा था मैंने उसकी फोटो ले ली थी. 

(For More News Apart From Pahalgam Terror Attack Model Ekta Tiwari News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)