उत्तर प्रदेश में एक निर्माण स्थल पर करंट लगने से 3 मजदूरों की मौत

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

विजयनगर पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

photo

गाजियाबाद: गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार की निर्माणाधीन सोसायटी में करंट लगने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि चौथा मजदूर बाल-बाल बच गया. यह घटना सोसायटी की 27वीं मंजिल की छत पर हुई। इस घटना से मौके पर मौजूद कर्मियों में दहशत का माहौल बन गया. तीनों मृतक पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रहने वाले थे. सूचना मिलने पर विजयनगर पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

एसीपी कोतवाली निमिश पाटिल के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे विजयनगर पुलिस को सूचना मिली कि सिद्धार्थ विहार में निर्माणाधीन टीएंडटी कंस्ट्रक्शन साइट पर तीन मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई है। मजदूरों को जिला एमएमजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों की पहचान नयनसुख इमामनगर, गोगुल मंडल और 25 वर्षीय शुभंकर के रूप में की गई है। पश्चिम बंगाल मृतक के परिजन पश्चिम बंगाल में रहते हैं। उन्हें सूचित कर दिया गया है.

करंट लगने से मरने वाले तीन मजदूरों के साथ मुर्शिदाबाद का रहने वाला राहुल भी था. वह तीनों मजदूरों से कुछ दूरी पर था. राहुल ने बताया कि सोसायटी में वायरिंग और पेंटिंग का काम चल रहा है। जैसे ही तीनों मजदूर छत पर पानी में उतरे, करंट की चपेट में आ गए। इसकी जानकारी तब हुई जब तीनों चिल्लाए। वह कुछ दूरी पर था और उसकी जान बच गयी.