नोएडा में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से माली की मौत

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Gardener dies after being hit by unknown vehicle in Noida

नोएडा (उप्र) : बीटा-दो थाना क्षेत्र में जेपी ग्रीन्स गोल्फ कोर्स में काम करने वाले एक माली की एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

बीटा-दो के थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि मैनपुरी जिले के निवासी धनंजय सिंह ने मंगलवार रात को इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट के अनुसार, सिंह ने कहा कि उनकी बुआ का लड़का पंकज जेपी गोल्फ कोर्स में माली की नौकरी करता था। पंकज मूल रूप से मैनपुरी जिले का निवासी था और तुगलपुर गांव में रहता था।

रिपोर्ट के अनुसार, सिंह ने बताया कि 26 सितंबर को पंकज जेपी ग्रीन गोल्फ कोर्स में साइकिल से ड्यूटी पर जा रहा था, तभी पी-3 गोल चक्कर के पास एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना में पंकज की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।