Uttar Pradesh News: 5 डॉक्टरों की मौत, शादी समारोह से लौटते वक्त हुआ भीषण सड़क हादसा
ये सभी लखनऊ से लौट रहे थे तभी सुबह करीब 4 बजे हादसे का शिकार हो गए। उन सभी की पहचान कर ली गई है।
Uttar Pradesh Car Accident News In Hindi: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में मिनी पीजीआई सेफ में तैनात 5 डॉक्टरों की मौत हो गई है और एक डॉक्टर घायल हो गया है। ये सभी एक शादी समारोह से लौट रहे थे। सूचना के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को कार से बाहर निकाला गया।
ये सभी लखनऊ से लौट रहे थे तभी सुबह करीब 4 बजे हादसे का शिकार हो गए। उन सभी की पहचान कर ली गई है।
सूचना मिलते ही पुलिस समेत यूनिवर्सिटी स्टाफ वहां पहुंच गया। मिली जानकारी के मुताबिक सभी डॉक्टर एक शादी समारोह में शामिल होने लखनऊ गये थे। मंगलवार रात सभी लोग कार से सैफई लौट रहे थे। सभी कनौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसे का शिकार हुए। पांच डॉक्टरों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक डॉक्टरों में डॉ. अनिरुद्ध वर्मा, डॉ. संतोष कुमार मौर्य, डॉ. जयवीर सिंह, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. नरदेव शामिल हैं। ये सभी पीजी कर रहे थे। कुछ अन्य लोगों के भी घायल होने की खबर है। यह हादसा तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में हुआ।
(For more news apart from Death of 5 doctors, road accident returning from wedding ceremony news in Hindi, stay tuned to Spokesman hindi)