रामपुर की अदालत में पेश हुए आजम खान, बयान दर्ज
अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए एक अप्रैल की तारीख तय की है।
रामपुर (उप्र) : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान मंगलवार को यहां की एक विशेष अदालत में हाजिर होकर पड़ोसी से विवाद से संबंधित एक मामले में अपने बयान दर्ज कराए। अभियोजन के अनुसार पूर्व मंत्री व सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान यहां सांसद-विधायक अदालत में पेश हुये और वर्ष 2019 में अपने एक पड़ोसी द्वारा दर्ज कराए गये विवाद से संबंधित विचाराधीन मामले में अपने बयान दर्ज कराये।.
अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए एक अप्रैल की तारीख तय की है। शासकीय अधिवक्ता प्रताप सिंह मौर्य ने बताया कि आजम खान के पड़ोसी मोहम्मद अहमद ने उनके खिलाफ घर में जबरन घुसने व हत्या के प्रयास समेत गंभीर आरोपों के तहत मामला दर्ज कराया था जिसमें आज आजम खान 313 के तहत बयान दर्ज कराने अदालत में पेश हुए। उन्होंने कहा कि इस मामले में आजम खान समेत चार लोग आरोपी बनाये गये थे।