Lucknow Fire News: लखनऊ फैजुल्लागंज में लगी भीषण आग, आग पर काबू पाने के प्रयास जारी
जानकारी के मुताबिक मड़ियांव के फैजुल्लागंज सेकेंड राधा कृष्ण मंदिर के सामने वाली गली में आग लगने की घटना सामने आई है।
Lucknow Fire News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज एक बड़ा हादसा पेश आया। सामने आई जानकारी के मुताबिक मड़ियांव के फैजुल्लागंज सेकेंड में आग लगने से लोगों में अफरातफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक इस दौरान फैजुल्लागंज सेकेंड में राधा कृष्ण मंदिर के सामने वाली गली में आग लगने की जानकारी मिली। जिसके बाद मौके पर कई दमकल विभाग की गाड़िया भी पहुंची और आग पर काबु पाया गया।
वहीं जानकारी के मुताबिक मड़ियांव के फैजुल्लागंज सेकेंड राधा कृष्ण मंदिर के सामने वाली गली में आग लगने की घटना सामने आई है। फायर टेंडर मौके पर मौजूद हैं।
वहीं इस दौरान लखनऊ सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया, "सुबह 8.48 बजे आग की सूचना मिली थी। यहां 7 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। आग लगभग बुझा दी गई है। आग बुझाने के बाद आकलन किया जाएगी कि कितनी झुग्गी-झोपड़ियां थी। ऐसे में देखना होगा की इस मामले में जांच के बाद और क्या कुछ निकल कर सामने आता है।
(For More News Apart From Lucknow Faizullahganj massive fire breaks out News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)