मुस्तफाबाद का नाम बदलकर कबीरधाम, सपा ने CM योगी पर किया हमला,कहा- '2027 में PDA सरकार खत्म करेगी बीजेपी की राजनीति'

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं अमीक जमाई और फकरुल चांद हसन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नाम बदलने की राजनीति पर हमला बोला।

SP attacks CM Yogi, says, 'PDA government will end BJP's politics in 2027' news in hindi

Uttar Pradesh News: समाजवादी पार्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नाम बदलने की पहल को लेकर सख्त आलोचना की है। पार्टी का आरोप है कि बीजेपी केवल धार्मिक और मंदिर-मस्जिद जैसे मुद्दों को बढ़ावा दे रही है, जबकि प्रदेश के असली मसले—विकास, निवेश, गरीबी, भूखमरी और दलितों पर हो रहे अत्याचार—पिछाड़े जा रहे हैं।

सपा नेता अमीक जमई ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि नाम बदलने की राजनीति से उत्तर प्रदेश पिछड़ गया है। उनके मुताबिक, इस तरह की राजनीति केवल धार्मिक तनाव बढ़ा रही है, जबकि विकास पूरी तरह रुक गया है। राज्य में बड़े निवेश नहीं हो रहे हैं, जिससे प्रदेश पिछड़ता जा रहा है। जमई ने स्पष्ट किया कि नाम बदलने से न तो गरीबी कम हुई है और न ही भुखमरी में कमी आई है, और मुसलमानों व पिछड़ों पर अत्याचार आज भी जारी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सीएम की भाषणबाजी का असर बिहार चुनाव में भी नकारात्मक रूप से दिखाई दे रहा है।

फकरुल चांद हसन एक अन्य सपा नेता फकरुल चांद हसन ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला. हसन ने कहा कि बीजेपी के मुद्दे मंदिर-मस्जिद, हलाल और धार्मिक बहसों तक सीमित हैं। योगी जी दलितों पर अत्याचार, किसानों को खाद की समस्या और बढ़ती बेरोजगारी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात नहीं करना चाहते। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी हमेशा हिन्दू-मुस्लिम, हिजाब-नकाब, मदरसा और मजार जैसे विषयों को हवा देती है।

'2027 में PDA सरकार खत्म करेगी बीजेपी की राजनीति' फकरुल चांद हसन ने आगे कहा कि जनता अब इन धार्मिक बहसों में आने वाली नहीं है. उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी की PDA (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) सरकार 2027 में बीजेपी की इस राजनीति को पूरी तरह से खत्म करने का काम करेगी. दोनों नेताओं ने एकजुट होकर योगी सरकार की नीतियों और प्राथमिकताओं पर सवाल उठाए हैं.

मुख्यमंत्री योगी का बयान 

गौरतलब है कि सोमवार को लखीमपुर खीरी का दौरा करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुस्तफाबाद गांव का नाम बदलकर कबीरधाम करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने सेक्युलरिज़्म के नाम पर अयोध्या को फैजाबाद, प्रयागराज को इलाहाबाद और कबीरधाम को मुस्तफाबाद नाम दिया था। उन्होंने दावा किया कि डबल इंजन की सरकार धार्मिक स्थलों की पहचान वापस लौटा रही है और विकास कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पहले जो धन कब्रिस्तान की बाउंड्री में खर्च होता था, अब वह धार्मिक स्थलों के विकास में लगाया जा रहा है।

(For more news apart from SP attacks CM Yogi, says,'PDA government will end BJP's politics in 2027' news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)