उप्र : सिख युवक पर धर्मपरिवर्तन करने के लिए बना रहा था दबाव, चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
सिख समाज के एक युवक से मारपीट कर जबरन उसका केश काटने और उसपर ईसाई धर्म स्वीकार करने का दबाव डालने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया है।
बिजनौर (उत्तर प्रदेश) : जिले की बढ़ापुर पुलिस ने सिख समाज के एक युवक से मारपीट कर जबरन उसका केश काटने और उसपर ईसाई धर्म स्वीकार करने का दबाव डालने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, चम्पतपुर गांव निवासी सिख समुदाय के महेन्द्र सिंह ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि गांव के ही बलवीर, मंगल सिंह, छिंदर और अमरीक ने उसके पुत्र गुरप्रीत के बाल काटकर उसके साथ मारपीट की और उसपर ईसाई धर्म स्वीकार करने का दबाव बनाया।
थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अनुज तोमर ने बताया कि तहरीर के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए (किसी की धार्मिक भावना को आहत करना), 323 (जानबूझकर स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 352 (आपराधिक बल का प्रयोग), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) तथा 506 (आपराधिक धमकी) में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।