UP News: पुलिस हिरासत के दौरान जान गंवा चुके हैं UP के ये बड़े माफिया, जानो मुन्ना बजरंगी से मुख्तार अंसारी तक की कहानी
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब किसी गैंगस्टर की मौत पर जेल या पुलिस प्रशासन पर सवाल उठे हों.
UP News: जेल में बंद माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की 28 मार्च की रात मौत हो गई। बांदा जेल में उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. मुख्तार के परिवार का आरोप है कि जेल प्रशासन उन्हें 'जहर' दे रहा था. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब किसी गैंगस्टर की मौत पर जेल या पुलिस प्रशासन पर सवाल उठे हों. जेल के अंदर गैंगवार के दौरान, कई गैंगस्टर पुलिस हिरासत में, कोर्ट-अस्पताल ले जाते वक्त एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं. आइए नजर डालते हैं पिछले सात सालों में यूपी में घटी कुछ ऐसी ही घटनाओं पर...
- 9 जुलाई 2018 को मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह मुख्तार गैंग का शार्प शूटर माना जाता था. आरोप लगे कि मुन्ना बजरंगी की हत्या यूपी के डॉन सुनील राठी ने की है.
-10 जुलाई 2020 को यूपी पुलिस ने गैंगस्टर विकास दुबे को विवादित एनकाउंटर में मार गिराया. पुलिस विकास को उज्जैन से कानपुर ला रही थी. पुलिस के मुताबिक इसी बीच कार पलट गई और विकास ने भागने की कोशिश की. यूपी पुलिस ने तब कहा था कि भागते समय विकास ने पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीन ली और फायरिंग शुरू कर दी. फिर यूपी पुलिस के मुताबिक जवाबी फायरिंग में बिकरू कांड का मुख्य आरोपी विकास दुबे मारा गया. यूपी पुलिस का ये एनकाउंटर काफी विवादों में रहा था.
- 30 सितंबर 2022 को जौनपुर में गैंगस्टर विनोद कुमार सिंह से पुलिस मुठभेड़ हुई. बदलापुर थाना क्षेत्र में जौनपुर पुलिस और विनोद के बीच गोलीबारी हुई. इसी बीच विनोद की हत्या कर दी गयी. विनोद पर एक लाख रुपये का इनाम था.
-15 अप्रैल 2023 की रात गैंगस्टर अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की प्रयागराज में पुलिस हिरासत में हत्या कर दी गई थी. दोनों को सार्वजनिक रूप से टीवी कैमरों के सामने शूट किया गया। ये दोनों उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी थे. हत्या के वक्त उसे प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल से लाया जा रहा था। 13 अप्रैल को यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में अतीक अहमद का बेटा असद और उसका शूटर मोहम्मद गुलाम भी मारा गया.
-7 जून 2023 को जेल में बंद गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा की लखनऊ कोर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह मुख्तार अंसारी का सहयोगी था. उनके खिलाफ दो बीजेपी नेताओं ब्रह्मदत्त द्विवेदी और कृष्णा नंद राय की हत्या समेत कई आपराधिक मामलों में केस दर्ज किया गया था.
- 12 जुलाई 2023 को बीजेपी नेता की हत्या के आरोपी गैंगस्टर कुलदीप जगीना को भरतपुर कोर्ट ले जाते समय गोली मार दी गई. बदमाशों ने जगीना और उसके साथी पर करीब 15 राउंड फायरिंग की. इसके अलावा यूपी के बाहर भी कुछ एनकाउंटर विवादों और सवालों में रहे हैं.
(For more news apart from big mafias of UP have lost their lives during police custody Mukhtar Ansari News atiq Ahmed, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)