नोएडा : इंजीनियर ने मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

वह नोएडा सेक्टर-74 स्थित अजनारा सोसाइटी के एक फ्लैट में रह रहा था।

Noida: Engineer commits suicide by jumping in front of metro train

नोएडा(उप्र) : गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर-34 मेट्रो स्टेशन पर सोमवार को पेशे से इंजीनियर एक व्यक्ति ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीश चंदर ने बताया कि मृतक की पहचान प्रशांत दीक्षित (32)के तौर पर की गई है जो मूल रूप से भदोही जिले के ज्ञानपुर थाना क्षेत्र स्थित खरगपुर गांव का निवासी था। वह नोएडा सेक्टर-74 स्थित अजनारा सोसाइटी के एक फ्लैट में रह रहा था।

उन्होंने बताया कि दीक्षित ने वर्ष 2017 में मुंबई से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी और नौकरी नहीं मिलने से परेशान था व आज भी नौकरी की तलाश में घर से निकला था। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि दीक्षित ने मेट्रो ट्रेन के आगे छलांग लगा दी, मौके पर मौजूद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने उसे निकाला और अस्पताल लेकर गए जहां पर डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया।