उप्र : बस्ती में जादू-टोना को लेकर दो समुदायों में विवाद, भारी पुलिस बल तैनात

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

UP: Dispute between two communities over witchcraft in Basti, heavy police force deployed

बस्ती (उप्र)  :  उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के पैकोलिया थाना इलाके के एक गांव में जादू-टोने को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद पैदा हो गया । दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने कि बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि थाना पैकोलिया के ऐनपुर गांव में सोमवार की शाम दो पक्षों के बीच विवाद हो गया ।उन्होंने कहा कि आज उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला पंजीकृत किया गया है।

एएसपी ने कहा कि मामले में ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर बलवा एवं मारपीट का मामला पंजीकृत कर लिया है।