उत्तर प्रदेश: गाजीपुर में बस की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

बस के चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग निकले।

Uttar Pradesh: Three youths died after being hit by a bus in Ghazipur.

गाजीपुर (उप्र) : गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। नंदगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि धरवां गांव के निकट दुर्घटना में बाइक सवार राहुल बिंद (21), गोविंद (23) तथा पारस बिंद (22) की मृत्यु हो गयी। उन्होंने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सिंह ने बताया कि यह दुर्घटना तब हुई जब तीनों ने एक पिकअप वैन से आगे निकलने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि इसी दौरान बाइक विपरीत दिशा से आ रही एक बस से टकरा गई। एसएचओ ने बताया कि हादसे के बाद पिकअप वैन और बस के चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग निकले। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।