उत्तर प्रदेश में दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, 22 किलो गांजा बरामद
बरामद गांजे की कीमत लगभग चार लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
कौशांबी (उत्तर प्रदेश) : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले की मंझनपुर थाना पुलिस की टीम ने 22 किलोग्राम गांजा के साथ दो अंतर्जनपदीय तस्करों को गिरफ्तार किया है । बरामद गांजे की कीमत लगभग चार लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक मंझनपुर थाना क्षेत्र के पतौना पुल के पास एक मोटरसाइकिल पर गांजा लादकर जनपद के छोटे-छोटे तस्करों को देने के लिये लेकर जा रहे विकास केसरवानी तथा कर्मदीप पांडे को गिरफ्तार किया है । उन्होंने बताया कि दोनों जिले के रहने वाले हैं ।
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने शुक्रवार को दो गांजा तस्कर पकड़े गए हैं, जिनके पास से 22 किलो गांजा तथा एक बाइक बरामद की गई है।
उन्होंने बताया कि बरामद गांजे का बाजार मूल्य लगभग चार लाख रूपये है। सिंह ने बताया कि पकड़े गये तस्करों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया की दोनों पहले भी एनडीपीएस के तहत जेल जा चुके हैं ।