उत्तर प्रदेश : बलरामपुर में सिपाही ने सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या की

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

पुलिस अधीक्षक (एसपी) केशव कुमार ने यहां बताया कि 2020 बैच का सिपाही अभिषेक यादव पिछले एक माह से उनके आवास पर तैनात था।

Constable commits suicide by shooting himself with service rifle in Uttar Pradesh's Balrampur

बलरामपुर (उप्र) : बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के आवास पर तैनात एक सिपाही ने मंगलवार तड़के कथित रूप से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) केशव कुमार ने यहां बताया कि 2020 बैच का सिपाही अभिषेक यादव पिछले एक माह से उनके आवास पर तैनात था। मंगलवार तड़के करीब तीन बजे उसने अपने सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

एसपी ने बताया कि घटना का खुलासा उस समय हुआ जब दूसरा सिपाही गारद कक्ष में गया, जहां उसने यादव को खून से लथपथ पाया। उन्होंने बताया कि यादव कई महीनों से माइग्रेन से पीड़ित था और उसका इलाज हो रहा था।

एसपी ने बताया कि यादव पुलिस लाइंस के पास एक किराए के मकान में रहता था। उसने सोमवार रात को कुछ लोगों से फोन पर बात की थी।

पुलिस ने बताया कि अभिषेक यादव के भाई विनय यादव ने सूचित किया कि रविवार देर शाम अभिषेक का घर पर फोन आया था और उसने सिर दर्द की बात कही थी, लेकिन उसकी बातों से ऐसा बिल्कुल नहीं लगा कि वह ऐसा कोई कदम उठा लेगा और आत्महत्या का कोई कारण भी नजर नहीं आता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है।