उप्र : डंडे से पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्या, आरोपी रिश्तेदार फरार

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।

UP: Elderly beaten to death with a stick, accused relative absconding

बांदा : उत्तर प्रदेश के बांदा जिले एक भयावह घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने गुरुवार देर रात गहरी नींद में सो रहे अपने एक बुजुर्ग रिश्‍तेदार की कथित तौर पर डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। मामला बांदा जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के ब्यौजा गांव का है.

बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि बबेरू कोतवाली क्षेत्र के ब्यौजा गांव में गुरुवार देर रात एक बजे के आसपास मध्य प्रदेश के खोही गांव के रहने वाले युवक रज्जू (20) ने अनुसूचित जाति के बुजुर्ग मुरलिया (65) के सिर पर डंडे से कई बार वार कर उसकी हत्या कर दी।

मिश्रा ने बताया कि मृतक के परिजनों को शुक्रवार सुबह घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। मिश्रा ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।