Greater Noida Fire News: ग्रेटर नोएडा में भीषण आग की चपेट में तीन फैक्ट्रियां,मौके पर दमकल गाड़ियां

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

घटना के वीडियो में घटनास्थल से काला-भूरा घना धुआं निकलता दिख रहा है।

Three factories engulfed in massive fire in Greater Noida news in hindi

Greater Noida Fire News in Hindi:  ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र में कूलर बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिससे तीन फैक्ट्रियां जलकर खाक हो गईं। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 30 गाड़ियां लगी हुई हैं। घटना के वीडियो में घटनास्थल से काला-भूरा घना धुआं निकलता दिख रहा है।

फैक्ट्री में दोपहर करीब डेढ़ बजे आग लगी और दूर से धुएं का गुबार निकलता देखा जा सकता था। इकोटेक थाने के प्रभारी अनिल कुमार पांडे ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और न ही कोई अंदर फंसा है। वहीं हादसे के बाद लगातार इसकी तस्वीरें सामने आ रही है। हालांकि हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया है।

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया, "हमें एक फैक्ट्री और उसके 2 गोदामों में आग लगने की सूचना मिली थी। एक तरफ से आग लगभग बुझ चुकी है और दूसरी तरफ से भी स्थिति नियंत्रण में है। हमने करीब 5 गोदामों और फैक्ट्रियों को आग से बचाया है। मौके पर करीब 30 दमकल गाड़ियां मौजूद हैं। आग पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा। जिस फैक्ट्री में आग लगी है, वहां कूलर अलमारी बनाने का काम होता था।"

(For Ore News Apart From Three factories engulfed in massive fire in Greater Noida News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)