Hardoi Accident News: बारातियों को ले जा रही कार खाई में गिरी, एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

कार के अंदर फंसे लोगों को खिड़की तोड़कर बाहर निकाला गया।

UP Hardoi Accident Five people died including child News In Hindi

UP Hardoi Accident Five people died including child News In Hindi: उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां 11 बारातियों को ले जा रही एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत (Hardoi Accident Uttar Pradesh News) हो गई.

6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। कार सवार लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। दुर्घटना के बाद चीख-पुकार सुनकर राहगीर और आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। कार के अंदर फंसे लोगों को खिड़की तोड़कर बाहर निकाला गया। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) शाहबाद में भर्ती कराया।

वहां इलाज के दौरान पांच लोगों की मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि 6 लोगों की हालत बेहद गंभीर है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

(For more news apart from UP Hardoi Accident Five people died including child News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)