Uttarakhand Weather: घने कोहरे और शीतलहर से उत्तराखंड में बड़ी ठिठुरन,देहरादून में तापमान -1 डिग्री सेल्सियस
आज कई इलाकों में छाया घना कोहरा।
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में कोहरे ने ठंड बढ़ा दी है, जिससे चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में पानी की पाइपलाइनें जम गई हैं। वहीं, देहरादून के चकराता में तापमान -1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जिसके कारण पानी जम गया। आज सुबह यहां ओस भी देखी गई।(Dense fog and cold wave cause severe chill in Uttarakhand news in hindi)
मौसम विभाग के अनुसार, आज हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी और देहरादून के निचले इलाकों में कोहरा छाया रहेगा। इसके अलावा, पिथौरागढ़ के आदि कैलाश और रुद्रप्रयाग के केदारनाथ धाम में दो दिनों से लगातार तापमान -21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
यमुनोत्री धाम में तापमान -16 डिग्री सेल्सियस, मुनस्यारी में -8 डिग्री सेल्सियस, बद्रीनाथ में -17 डिग्री सेल्सियस, हेमकुंट साहिब में -10 डिग्री सेल्सियस और हर्षिल में -14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उत्तराखंड में मौसम सूखा होने के बावजूद ठंड का असर लगातार बना हुआ है। आज भी राज्य में मौसम सूखा रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, उधम सिंह नगर, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी और देहरादून के मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। 12 जनवरी तक राज्य में मौसम इसी तरह रहने का अनुमान है।
(For more news apart from Dense fog and cold wave cause severe chill in Uttarakhand news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)