Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड के चमोली में दो जगह बादल फटने से 3 गांव तबाह, 12 लोग लापता
भारी बारिश से नंदानगर में काफ़ी नुकसान हुआ है, जहां कुंत्री गांव के कई घर मलबे में दब गए और कई लोग लापता हैं।
Uttarakhand Cloudburst News: उत्तराखंड के चमोली स्थित नंदानगर घाट क्षेत्र के तीन गांवों में देर रात बादल फटने और भारी बारिश से फ्लैश फ्लड ने भयंकर तबाही मचा दी। हादसे में लापता होने वाले की संख्या 3 से बढ़कर 12 हो गई है। नंदानगर तहसील के अंतर्गत कुन्तरी लगाफाली, सरपाणी और धुर्मा गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं, जहां कई घर मलबे में दब गए और खेत-खलिहान तबाह हो गए हैं। वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर मेडिकल टीम, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें पहुंच गई हैं।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में बादल फटने का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले कुछ दिनों में बादल फटने से कई ज़िलों में काफ़ी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग द्वारा चमोली में भारी बारिश का अनुमान सही साबित हुआ है। भारी बारिश से नंदानगर में काफ़ी नुकसान हुआ है, जहां कुंत्री गांव के कई घर मलबे में दब गए और कई लोग लापता हैं। स्थानीय लोग, नंदानगर थाना पुलिस और प्रशासनिक टीमें घटनास्थल पर पहुँचने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन स्थिति इतनी गंभीर है कि प्रशासन को घटनास्थल तक पहुंचने में काफ़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें तत्काल राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम नंदप्रयाग पहुंच चुकी है और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम भी गोचर से नंदप्रयाग के लिए रवाना हो गई है। पुलिस और रेस्क्यू टीम ने 200 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है।
बचाव कार्य पूरा होने पर मिली स्थिति की जानकारी स्थानीय प्रशासन का कहना है कि अभी तक इस घटना में हुए वास्तविक नुकसान का पूरा आकलन नहीं हो पाया है. बचाव कार्य पूरे होने के बाद ही स्थिति की पूरी जानकारी सामने आ पाएगी.
(For more news apart from Cloudbursts in Uttarakhand's Chamoli destroy three villages news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)