Bokaro News: चोरी के ट्रैक्टर व हथियार के साथ छह अपराधी गिरफ्तार
तलाशी में एक आरोपी मुकेश यादव के पास से लोडेड रिवॉल्वर और जिंदा गोली, जबकि दूसरे आरोपी शंकर दास से धारदार भुजाली और मोबाइल फोन बरामद हुआ।
बोकारो(निर्मल महाराज ) : बोकारो पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चन्द्रपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू पिपराडीह मिलन चौक पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मारुति सुजुकी को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखते ही गाड़ी सवार दो युवक भागने लगे, जिन्हें घेरकर दबोच लिया गया।तलाशी में एक आरोपी मुकेश यादव के पास से लोडेड रिवॉल्वर और जिंदा गोली, जबकि दूसरे आरोपी शंकर दास से धारदार भुजाली और मोबाइल फोन बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि वे चन्द्रपुरा रेलवे स्टेशन के पास यात्रियों को लूटने की योजना बना रहे थे।
आगे की पूछताछ में यह भी सामने आया कि दोनों अपने अन्य साथियों उमेश दास, दिलीप महतो, छोटु विश्वकर्मा और राजेश करमाली के साथ मिलकर 22 जुलाई को मदनपुर गांव से एक ट्रैक्टर चोरी कर चुके थे, जिसे हजारीबाग जिले के औरिया गांव निवासी कबाड़ी प्रमोद साव को बेच दिया था। इस सुराग पर पुलिस ने छापेमारी कर चोरी का ट्रैक्टर बरामद कर लिया और सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
(For more news apart from Six criminals arrested with stolen tractor and weapons news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)