Chamoli Cloudburst: बादल फटने से भारी नुकसान; एसडीएम आवास और कई घरों में मलबा घुसा, एक युवती लापता,राहत कार्य जारी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तराखंड

एसडीएम आवास और तहसील परिसर सहित कई घर मलबे की चपेट में आ गए।

Heavy damage due to cloudburst in Chamoli news in hindi

Chamoli Cloudburst News in Hindi: उत्तराखंड के चमोली जिले में शुक्रवार रात बादल फटने की घटना सामने आई है। थराली कस्बे में हुई इस घटना में एसडीएम आवास और तहसील परिसर सहित कई घर मलबे की चपेट में आ गए। इस घटना में एक युवती के मलबे में दब जाने की आशंका जताई जा रही है। राहत और बचाव कार्य जारी है, और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही हैं। प्रदेश में वर्षा जनित घटनाओं से नुकसान का सिलसिला लगातार जारी है। (Chamoli Cloudburst News in Hindi) 

तहसील मुख्यालय थराली बाज़ार केदारबगढ़, राडिबगढ़, चेपड़ों में भारी नुकसान बताया जा रहा है। पुलिस-प्रशासन की टीम बचाव एवं राहत कार्यों में जुटी है। मलबे में दबने से कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। घटना के बाद जिला प्रशासन ने थराली तहसील के 12वीं तक के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में शनिवार को अवकाश घोषित कर दिया है।

जिला आपदा कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात करीब एक बजे थराली कस्बे में भारी वर्षा के दौरान बादल फटने की घटना घटी। इस घटना में तेज प्रवाह के साथ पानी और मलबा कस्बे के कई आवासीय भवनों में घुस गया, जिससे सड़कें तालाब जैसी स्थिति में तब्दील हो गईं। एसडीएम थराली के आवास और तहसील परिसर में भी मलबा भर गया, जिससे काफी नुकसान हुआ है।

ब्लॉक प्रमुख थराली प्रवीण पुरोहित ने बताया कि तीन जगह बादल फटने की घटना हुई है। नगर पंचायत थराली अध्यक्ष सुनीता रावत के आवास के पास 10 से 12 फीट मालबा भर गया है।

एसडीएम आवास और दुकानों को नुकसान
बादल फटने की घटना में एसडीएम आवास की दीवार भी टूट गई है। इसके अलावा, थराली बाजार में भारी नुकसान हुआ है, जहां 20 से 40 मीटर के दायरे में कई दुकानें बह गई हैं। जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि पुलिस और प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गई हैं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि स्थिति का जायजा लिया जा रहा है और प्रभावितों को हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है।

(For more news apart from Heavy damage due to cloudburst in Chamoli news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)