Badrinath Dham Door Closed: बदरीनाथ मंदिर के कपाट बंद,‘बदरी विशाल’ के जयकारों से गूंजा धाम, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
कपाट बंद करने से पहले, मंदिर को 12 कुंतल फूलों से भव्य रूप से सजाया गया।
Badrinath Dham Door Closed: बदरीनाथ धाम के कपाट आज दोपहर 2:56 बजे शीतकालीन बंदी के लिए बंद कर दिए गए। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी में रावल अमरनाथ नंबूदरी ने पारंपरिक रस्मों का पालन करते हुए मंदिर के कपाट औपचारिक रूप से बंद किए। कपाट बंद करने से पहले, मंदिर को 12 कुंतल फूलों से भव्य रूप से सजाया गया। परंपरा के अनुसार, उद्धव और कुबेर की मूर्तियों को गर्भगृह से बाहर निकाला गया, जबकि देवी लक्ष्मी को अंदर विराजमान किया गया। (The doors of the Badrinath temple closed news in hindi)
बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होते ही चारधाम यात्रा आज से छह माह के लिए स्थगित कर दी गई है। इस वर्ष यात्रा में शामिल हुए श्रद्धालुओं ने नया रिकॉर्ड बनाया है। चारधामों में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 51 लाख तक पहुंच गई, जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 48 लाख था।
इस साल चारधाम यात्रा का प्रारंभ 30 अप्रैल 2025 को यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने से हुआ था। इसके बाद केदारनाथ धाम का कपाट 2 मई और बदरीनाथ धाम का कपाट 4 मई को खोला गया। अब चारों धाम-बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट बंद कर दिए गए हैं।
अब चारधामों की पूजा अर्चना शीतकालीन प्रवास स्थल होती है। जहां पर श्रद्धालु शीतकालीन यात्रा में पूजा पाठ व दर्शन कर सकते हैं। इस बार केदारनाथ व बदरीनाथ धाम में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं ने रिकॉर्ड बनाया है। बीते वर्ष केदारनाथ धाम में 16.51 लाख व बदरीनाथ धाम में 14.35 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे।
(For more news apart from The doors of the Badrinath temple closed news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman hindi)