Mussoorie Accident News: मसूरी में कार खाई में गिरने से उसमें सवार दो लोगों की मौत, एक घायल

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तराखंड

एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया ।

Mussoorie Accident car fell into a ditch Two people died, one injured News In Hindi

Mussoorie Accident  car fell into a ditch Two people died, one injured News In Hindi: उत्तराखंड के मसूरी में कोल्हूखेत के पास गलोगी में एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया ।

राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना कोल्हूखेत से लगभग दो किलोमीटर आगे बुधवार मध्यरात्रि के बाद हुई जब कार अचानक अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी ।

दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची तथा अंधेरे में ही खाई में उतरकर बचाव एवं राहत कार्य चलाया । हादसे में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी जिनकी पहचान सौरभ त्रिखा और कार्तिक त्रिखा के रूप में हुई है । हादसे में मेजर अंशुमन त्रिखा घायल हुए हैं ।

हादसे का शिकार हुए सभी लोग देहरादून के सेवक आश्रम रोड के निवासी हैं और आपस में रिश्तेदार हैं ।(pti)

(For more news apart from Mussoorie Accident car fell into a ditch Two people died, one injured News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)