LPG के बाद अब कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में आई गिरावट, कृषि उपकर से भी मिली छूट

Rozanaspokesman

अन्य, बिजनेस

सरकार ने जुलाई में इन वस्तुओं के आयात पर 15 प्रतिशत कृषि उपकर लगाया था।

exemption from agricultural cess also available

New Delhi: सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी), तरलीकृत प्रोपेन और तरलीकृत ब्यूटेन के आयात पर लगाया गया 15 प्रतिशत कृषि उपकर शुक्रवार से हटा दिया है। सरकार ने जुलाई में इन वस्तुओं के आयात पर 15 प्रतिशत कृषि उपकर लगाया था।

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी एक अधिसूचना के अनुसार, रसोई गैस, तरलीकृत प्रोपेन और तरलीकृत ब्यूटेन के आयात को एक सितंबर से प्रभावी कृषि अवसंरचना विकास उपकर (एआईडीसी) से पूरी तरह छूट दे दी गई है। महंगाई  के निंयंत्रन पर  प्रयास के कारण सरकार ने LPG से कृषि उपकर हटाया है.

बता दें  कि सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती की है। यह कटौती  उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के लाभार्थी को मिलेगा। भारत की राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम का घरेलू सिलेंडर 903 रुपये में मिल रहा है।

कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में आई गिरावट

बता दें कि घरेलू सिलेंडर की कीमतों के साथ कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में भी कटौती हुई है। कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 158 रुपये की कटौती हुई है। दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत घटकर 1,522 रुपए  हो गए है .  कोलकात्ता में 1636, और  मुंबई में 1482 और  चेन्नई में इसकी कीमत 1695 रुपए है.