LPG Price Hike: चुनाव होते ही आम लोगों को लगा महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर के दोमों में फिर हुई बढ़ोतरी
सब्सिडी वाली 14.2 किलोग्राम घरेलू रसोई गैस की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
LPG Price Hike News: देश के 5 राज्यों में कल विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए और आज से एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं. यह बढ़ोतरी 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर पर हुई है. बता दें कि प्रति सिलेंडर 21 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. आज यानी 1 दिसंबर 2023 से राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए आपको 1796.50 रुपये चुकाने होंगे, जबकि पिछले महीने एलपीजी गैस की कीमत 1775.50 रुपये प्रति सिलेंडर थी।
सब्सिडी वाली 14.2 किलोग्राम घरेलू रसोई गैस की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। आम एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को न तो कोई राहत मिली है और न ही गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव हुआ है। तो जानिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम कितने बढ़ा दिए हैं.
जानिए आज से आपके शहर में क्या हैं गैस सिलेंडर के नए दाम
दिल्ली 1796.50 रु.
कोलकाता 1908.00 रु.
मुंबई 1749.00 रु.
चेन्नई 1968.50 रु.
गौरतलब है कि पिछले महीने की पहली तारीख को भी एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये से ज्यादा का इजाफा किया गया था. एलपीजी की ये कीमतें 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर पर बढ़ाई गई हैं।