LPG Commercial Cylinder Price: दिसंबर के पहले दिन महंगाई से राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुए सस्ते

Rozanaspokesman

अन्य, बिजनेस

दिल्ली में 19 kg सिलेंडर की कीमत 1,590.50 से घटकर 1,580.50 हुई।

Commercial gas cylinders Price Cut

LPG Commercial Cylinder Price Update: 1 दिसंबर को भारत में कई बदलाव किए गए हैं। इनमें से एक महत्वपूर्ण बदलाव LPG सिलेंडर की कीमत से संबंधित है। आपको बता दें कि घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

हालांकि, कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 10 रुपये की कटौती की गई है, जिससे लोगों को आर्थिक राहत मिलने की उम्मीद है। इस कटौती के बाद, दिल्ली में 19 किलो का सिलेंडर अब ₹1,590.50 से घटकर ₹1,580.50 हो गया है। वहीं, कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर अब ₹1,694 की बजाय ₹1,684 में मिलेगा।

मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत ₹1,542 से घटकर ₹1,531.50 हो गई है। चेन्नई में यह अब ₹1,750 की बजाय ₹1,739.50 में उपलब्ध होगा। वहीं, घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 1 दिसंबर को कोई बदलाव नहीं किया गया है। नतीजतन, दिल्ली में 14.2 किलो का घरेलू सिलेंडर ₹853 पर ही बना हुआ है।

मुंबई में घरेलू सिलेंडर की कीमत 852.50 रुपये, लखनऊ में 890.50 रुपये, कारगिल में 985.50 रुपये, पुलवामा में 969 रुपये और बागेश्वर में 890.50 रुपये है।

(For more news apart from Commercial gas cylinders Price Cut News in Hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)