GST Reforms : बाटा ने ग्राहकों को दिया जीएसटी कटौती का लाभ, जानें कैसे

Rozanaspokesman

अन्य, बिजनेस

जूते-चप्पल पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया गया है: बाटा

Bata gave the benefit of GST reduction to its customers News in Hindi

Bata Gave Benefit of GST Reduction to its Customers News in Hindi : बाटा इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए 'बाटा प्राइस प्रॉमिस' पहल शुरू की है, जिसके तहत 1,000 रुपये से कम कीमत वाले फुटवियर पर जीएसटी दर में कटौती का लाभ ग्राहकों को मिलेगा। इस पहल के तहत, बाटा के बिक्री केंद्रों पर कीमतों में 7% की कटौती की जाएगी और कंपनी इस अंतर को वहन करेगी। यह पहल 22 सितंबर से शुरू होगी और इसका उद्देश्य ग्राहकों को जीएसटी दर में कटौती का लाभ सुनिश्चित करना है। (Bata gave the benefit of GST reduction to its customers News in Hindi) 

कंपनी ने बयान में कहा कि इस योजना के तहत, बाटा के बिक्री केंद्रों पर कीमतों में सात प्रतिशत की कटौती की जाएगी और कंपनी इस अंतर को वहन करके खरीदारों को तत्काल बचत का लाभ देगी। जूते-चप्पल पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया गया है।

बाटा इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गुंजन शाह ने कहा, ‘‘ बाटा में हमारी प्राथमिकता हर उपभोक्ता के लिए ‘फैशन’ एवं आराम को सुलभ बनाना है। चुनिंदा फुटवियर पर जीएसटी को समाहित करके, हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि त्योहारों की खरीदारी जल्दी शुरू हो, अधिक किफायती हो और हमारे ग्राहकों को अधिक खुशी मिले।’’

यह ध्यान देने योग्य है कि कुछ कंपनियों पर जीएसटी दर में कटौती का लाभ ग्राहकों को नहीं देने के आरोप लगे हैं और उन्हें जुर्माना भी लगाया गया है। उदाहरण के लिए, जॉनसन एंड जॉनसन पर 230 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया था क्योंकि उन्होंने जीएसटी दर में कटौती का लाभ ग्राहकों को नहीं दिया था। इसी तरह, एबॉट हेल्थकेयर को भी जीएसटी दर में कटौती का लाभ ग्राहकों को नहीं देने का दोषी पाया गया था

(For more news apart from Bata gave the benefit of GST reduction to its customers News in Hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)