India-Singapore Relations: पीएम मोदी और सिंगापुर के पीएम ने जेएन पोर्ट पीएसए टर्मिनल के दूसरे चरण का किया उद्घाटन

Rozanaspokesman

अन्य, बिजनेस

जेएनपीए भारत के सभी प्रमुख बंदरगाहों पर 54 प्रतिशत कंटेनरयुक्त माल का संचालन करता है

PM Modi and Singapore PM inaugurate the second phase of JN Port PSA Terminal News in Hindi

PM inaugurate  Second Phase of JN Port PSA Terminal News in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग(Lawrence Wong)  के साथ मिलकर जेएन पोर्ट पीएसए टर्मिनल (बीएमसीटी) (JN Port PSA Terminal) के दूसरे चरण का ऑनलाइन उद्घाटन किया। इस उद्घाटन के साथ, टर्मिनल की कुल कंटेनर संभालने की क्षमता 48 लाख टीईयू हो जाएगी। जेएनपीए भारत के सभी प्रमुख बंदरगाहों पर 54 प्रतिशत कंटेनरयुक्त माल का संचालन करता है। (PM Modi and Singapore PM inaugurate the second phase of JN Port PSA Terminal News in Hindi) 

देश का प्रमुख कंटेनर बंदरगाह वैश्विक बाजार के अग्रणी कंपनियों द्वारा संचालित पांच प्रमुख समर्पित कंटेनर टर्मिनल को संभालता है। इनकी गहराई 15+ मीटर है तथा 18,000 टीईयू पोत को संभालने की क्षमता है। इस कार्यक्रम में पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर, पीएसए इंडिया के प्रबंध निदेशक गोबू सेलियाया और जेएनपीए के चेयरमैन उन्मेष शरद वाघ भी उपस्थित रहे।

जेएनपीए भारत के सभी प्रमुख बंदरगाहों पर 54 प्रतिशत कंटेनरयुक्त माल का संचालन करता है

(For more news apart from PM Modi and Singapore PM inaugurate the second phase of JN Port PSA Terminal News in Hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)